हत्याकांड में वांछित व्यक्ति पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार: पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 3 जून : पूर्वी दिल्ली में हत्या के मामले में वांछित 24 वर्षीय एक व्यक्ति को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गीता कॉलोनी निवासी प्रिंस वाधवा के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि 24 मई को उसने अपने साथियों गौरव और विकास के साथ कृष्णा नगर के घोंडली चौक पर जितेंद्र चौधरी नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

घटना के बाद वाधवा अपने साथियों के साथ स्कूटी से फरार हो गया था. पुलिस ने लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास उसे रोका, तब उसने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में उसके खिलाफ शकरपुर थाने में एक अलग मामला दर्ज किया गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तब से आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे. उन्होंने कहा कि वह पहले हत्या, हत्या के प्रयास, दंगों आदि में शामिल था. पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया ''बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि वाधवा गीता कॉलोनी में एसडीएम कार्यालय के पास आयेगा, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे. यह भी पढ़ें : नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को फिर से भेजा समन

रात के तकरीबन 11 बजे मोटरसाइकिल पर शकरपुर फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न लेकर शास्त्री नगर की ओर जा रहे आरोपी को रोका गया, इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई और वह वाहन से गिर गया.'' पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया था, लेकिन उसने पिस्तौल निकाल कर पुलिस पर गोलीबारी कर दी. उपायुक्त ने बताया कि गोलीबारी के दौरान वाधवा के दाहिने हाथ पर चोट लगी. उसे इलाज के लिए लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल ले जाया गया.पुलिस ने उसके पास से दो पिस्तौल, आठ गोलियां और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.