मेघालय में चेन्नई से लौटा शख्स कोविड-19 से संक्रमित
जमात

शिलॉन्ग, 20 मई मेघालय में चेन्नई से लौटा एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।

मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चेन्नई से लौटे कोरोना वायरस के मरीज को गारो हिल्स में कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नया मामला आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 14 हो गए हैं लेकिन अभी चेन्नई से लौटे शख्स का ही राज्य में बीमारी के लिए इलाज चल रहा है। 12 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार रात को ट्वीट किया, ‘‘दूसरे समूह में चेन्नई से लौटा गारो हिल्स का एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है, इस व्यक्ति में बीमारी के लक्षण नहीं दिखे और उसे तुरा में पृथक केंद्र में रखा गया था। हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें घबराना नहीं चाहिए लेकिन बेहद सावधानीपूर्वक और जिम्मेदारी के साथ इससे निपटने की जरूरत है। हमें बुजुर्गों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों की देखभाल करने की जरूरत है। बिना लक्षण वाले और युवा लोग पृथक रहकर इस बीमारी से उबर रहे हैं।’’

इस बीच जिले के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में भाग लेने वाले दो लोग यहां पहुंचे हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि दोनों को चिकित्सा जांच के बाद घर में पृथक-वास के लिए कहा गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों दिल्ली से बस से गुवाहाटी तक आए और वहां से वे एक अन्य बस में सवार हुए जिसकी व्यवस्था राज्य सरकार ने की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)