देश की खबरें | बुलंदशहर में व्यक्ति ने की खुदकुशी, पत्नी के परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बुलंदशहर, 14 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक व्यक्ति ने अपने घर में कथित रूप से खुदकुशी कर ली। वह एक वीडियो में उसने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों को आत्महत्या के लिए कथित रूप से जिम्मेदार ठहराया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के बगवाला के रहने वाले जितेंद्र ने बृहस्पतिवार को अपने घर में फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। वह एक वीडियो में अपनी पत्नी मनीषा रानी और उसके परिवार पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है।

यह भी पढ़े | बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस को बताया पनौती, कहा- उसका तो खुद का टेंट उड़ गया है.

पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता ओम प्रकाश ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद जितेंद्र की पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

अपनी शिकायत में प्रकाश ने बताया कि उनके बेटे ने जिले के धमेदा गांव की मनीषा रानी से इस साल जून में शादी की थी।

यह भी पढ़े | AIIMS प्रशासन ने हड़ताली नर्सों से काम पर लौटने की अपील की, कोरोना संकट का दिया हवाला: 14 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

शिकायत में कहा गया है कि बीते छह महीनों के दौरान दंपति में अक्सर झगड़ा होता था।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 10 दिसंबर को मनीषा ने जितेंद्र को धमेदा में अपने मायके बुलाया, जहां उसके भाई मुकेश और एक अन्य रिश्तेदार टिंकू ने जितेंद्र को गालियां दीं व पीटा। इसके बाद जितेंद्र घर आया और शाम में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मनीषा का अपने एक रिश्तेदार से अवैध संबंध है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जितेंद्र के परिवार से संपर्क किया और मामला दर्ज किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)