14 Dec, 23:54 (IST)

इंग्लैंड के विदेश विभाग के प्रथम सचिव डोमिनिक राब 4 दिवसीय भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं.

14 Dec, 23:30 (IST)

कांग्रेस पार्टी ने गोविंदाज कोंथुजम को मणिपुर कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया

14 Dec, 23:23 (IST)

मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू होने जा रही है. राज्सय सरकार की तरफ से आज फैसला लिया गया है.

14 Dec, 22:43 (IST)

केरल में कोरोना की मुफ्त वैक्सीन वितरण पर दिए बयान पर सीएम विजयन पिनराई से चुनाव आयोग ने जवाब मांगा हैं.

14 Dec, 22:36 (IST)

एम्स की हड़ताली नर्सों पर सख्त हुआ केंद्र सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. सरकार की तरफ से चेतावनी दी गई है कि आदेश नहीं मानने पर महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज हो सकता है.

14 Dec, 21:59 (IST)

दिल्ली AIIMS के करीब पांच हजार नर्स अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चली गई है. प्रशासन ने हड़ताली नर्सों से काम पर लौटने की अपील करते हुए कोरोना संकट का हवाला दिया है.

14 Dec, 21:15 (IST)

कोरोना के हिमाचल प्रदेश में आज 386 नए केस मिले. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 49,761 हो गई.

14 Dec, 21:11 (IST)

कोरोना के  हरियाणा  में  पिछले 24 घंटे में  993  नए केस पाए गए. इसके साथ ही  16 मरीजों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि  1,744 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं.

14 Dec, 20:27 (IST)

"अमेरिका में प्रशासित COVID-19 का पहला टीका", राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया.

14 Dec, 20:22 (IST)

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में 2,949 नए COVID19 मामले, 4,610 डिस्चार्ज और 60 लोगों की मौतकुल मामले 18,83,365
कुल रिकवरी 17,61,615
मृत्यु टोल 48,269
सक्रिय मामले 72,383

Load More

कोरोना वायरस का कहर दुनिया के 218 देशों तक फैल चुका है. विश्वभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5.35 लाख नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 7,574 हजार लोगों की मौत हो गई. दुनियाभर में सात करोड़ में से दो करोड़ लोग अभी भी संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है. इस संक्रमण के कारण अमेरिका में हालात बेहद खराब हैं. वहां हर रोज एक लाख 85 हजार मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील में देखने को मिला है.

दुनियाभर  में पिछले 24 घंटे में 5.35 लाख से भी ज्यादा  नए मामले सामने आए और 7,574 लोगों की जान चली गई है. बता दें कि 10 दिसंबर को दुनियाभर में सबसे ज्यादा 12,930 लोगों की मौत हुई थी. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद मैक्सिको, ब्राजील, इटली, रूस, यूके, पोलांड, भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 19 वां दिन है. किसान अपना आंदोलन आज और भी तेज करेंगे.साथ ही किसान नेता ने धमकी रविवार को धमकी दी थी की वे सोमवार को सुबह 8 बजे से श्याम 5 बजे तक भूख हड़ताल करेंगे. वहीं किसानों के भूख हड़ताल का आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन देते हुए आज एक दिन लिए उपवास रखने के बारे में फैसला लिया है.