देश की खबरें | आईटी कंपनी की महिला अधिकारी के बारे में अभद्र टिप्पणी करने पर व्यक्ति गिरफ्तार
जियो

नयी दिल्ली, 11 जून दिल्ली स्थित एक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी को कथित तौर पर एक कंपनी की वेबसाइट पर एक महिला के बारे में अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | कोरोना से पूरा पाकिस्तान बेहाल, लेकिन इमरान खान को सता रही भारत की चिंता, कहा- हेल्प के लिए हूं तैयार.

उन्होंने बताया कि महिला उसी कंपनी में वरिष्ठ कार्यकारी के पद पर काम करती है।

शाहदरा क्षेत्र के निवासी अंश खन्ना ने पुलिस को बताया कि महिला ने उसे नौकरी से निकाल दिया था इसलिए उसने बदला लेने के वास्ते ऐसी हरकत की।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिंदवाड़ा में 21 किलो हेरोइन के साथ 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं तार.

महिला ने 24 मई को इस मामले की जानकारी पुलिस को दी थी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) विजयंत आर्य ने बताया, “जांच के दौरान, टिप्पणी करने वाले के कंप्यूटर के आईपी एड्रेस का पता लगाया गया और आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।”

डीसीपी ने कहा कि खन्ना कंपनी के सेल्स विभाग में महिला के अधीन काम करता था।

पुलिस ने कहा कि मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)