देश की खबरें | लोगों को देश के गौरवशाली अतीत पर गर्व करना चाहिए: अभिनेता विक्रम

मुंबई, 25 सितंबर निर्माता मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ के अभिनेता विक्रम ने कहा है कि लोगों को देश के गौरवशाली अतीत का जश्न मनाना चाहिए और उस पर गर्व करना चाहिए।

'पोन्नियिन सेल्वन' की कहानी, इसी नाम के एक तमिल उपन्यास पर आधारित है, जिसे कल्कि कृष्णमूर्ति ने 1955 में लिखा था। फिल्म में, चोल साम्राज्य के शासक राजराजा चोल प्रथम के शुरूआती दिनों की कहानी बयां की गई है।

तमिल फिल्म ‘सेतु’, ‘पीतमगन’, ‘अनियन’, ‘रावणन’ और ‘आई’ से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके विक्रम इस फिल्म में अरुल्मोझीवर्मन (राजराजा) के बड़े भाई अदिथा करिकालन की भूमिका में नजर आएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम आज महाशक्तियों के बारे में बात करते हैं। नौवीं शताब्दी में, जब यह सब हुआ, हमारे पास दुनिया की सबसे बड़ी समुद्री नौसैना थी।’’

विक्रम (56) ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसके 500 साल बाद तक कोलंबस ने अमेरिका की खोज नहीं की थी। हमारी संस्कृति के बारे में सोचिए, सोचिए हम कितने उन्नत थे। हमें इस पर गर्व करना चाहिए। इसका उत्तरी भारत या दक्षिणी भारत, पूर्व या पश्चिम से कुछ लेना देना नहीं है। हम भारतीय हैं और हमें इस पर गर्व करना चाहिए...और अपने इतिहास का जश्न मनाना चाहिए।’’

विक्रम शनिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, जहां उनके साथ निर्माता मणिरत्नम, सह-कलाकार ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्ति, तृषा और संगीतकार ए. आर. रहमान मौजूद थे।

रत्नम के बैनर मद्रास टॉकीज और अल्लिराजा सुभास्करन की लाइका प्रोडक्शंस ने साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।

‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ 30 सितंबर को तमिल, हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)