जयपुर, 16 मई केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य सरकार की नाकामी के कारण राजस्थान के लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है।
उन्होंने यहां कहा, ‘‘बिजली की देश में कोई कमी नहीं है... राज्य सरकार को जितनी बिजली चाहिए उतनी उनको देने के लिये उपलब्ध है... यह राज्य सरकार का काम है यह उनकी नाकामी है जो राजस्थान के लोगों को बिजली नहीं दी जा रही है... हरियाणा में गांवों और शहरों में 24 घंटे बिजली मिलती है।’’
गुर्जर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘देश में बिजली का उत्पादन खपत से भी दोगुना है जिसको जितनी बिजली चाहिए केन्द्र देने को तैयार है लेकिन राज्य सरकार की नाकामी के कारण राजस्थान के लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है।’’
केन्द्रीय मंत्री मंगलवार को यहां एक 'रोजगार मेले' में भाग लेने आए थे। रोजगार मेला के तहत विभिन्न सरकारी विभागों में 71,000 नियुक्ति पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए युवाओं को दिए। गुर्जर ने कहा, ‘‘पड़ोसी राज्य हरियाणा में 24 घंटे गांवों और शहरों में बिजली मिलती है। राज्य सरकार की नाकामी के कारण राजस्थान के लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है उनको सुधार करने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को गांव में जो किसान, गरीब लोग हैं उनके बारे में चिंता करने की जरूरत है।
केन्द्रीय मंत्री ने राज्य में सरकारी भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जिस तरह प्रदेश में 18 बार पेपर लीक हो चुके हैं, उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार को सीबीआई की जांच करवानी चाहिए… अगर वो निष्पक्ष है... लेकिन ऐसी सरकार को एक पल भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। राजस्थान तो राम भरोसे है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)