Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोग आज दिनभर करेंगे आराम, 16 सितंबर से फिर शुरू होगी यात्रा
कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा (Photo Credits Twitter)

Bharat Jodo Yatra: तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू होने के बाद कुल 150 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बृहस्पतिवार को केरल के कोल्लम जिले में ठहरेगी और 16 सितंबर को फिर शुरू होगी. कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि यात्रा में शामिल लोग बृहस्पतिवार को कोल्लम के युनूस कॉलेज में ठहरेंगे. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘अभी तक 150 किलोमीटर पूरे हुए हैं. आज दोपहर बाद राहुल गांधी ने कोल्लम जिले के चाथान्नुर में छात्रों से बातचीत की. शाम में पदयात्रा के दौरान भारी भीड़ उमड़ी.

कल सभी के लिए ठीक से आराम का दिन है और पदयात्रा कोल्लम से एक दिन बार फिर शुरू होगी. भारत जोड़ो यात्रा 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी और राज्य में 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसके बाद एक अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश करेगी. यह भी पढ़े: Bharat Jodo Yatra: पदयात्रा का मतलब, बीजेपी और RSS की फैलाई नफरत को काउंटर करना है- राहुल गांधी

यात्रा 17 सितंबर को अलप्पुझा पहुंचेगी और 21-22 सितंबर को एर्णाकुलम जिले से गुजरते हुए 23 सितंबर को त्रिशूर पहुंचेगी. पदयात्रा 26 और 27 सितंबर को पलक्कड से निकलेगी और 28 सितंबर को मलप्पुरम पहुंचेगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)