अमेरिका, 07 जून: मास्क पहने और पुलिस सुधारों की मांग करते हुए शनिवार को प्रदर्शनकारी दर्जनों स्थानों पर एकत्रित हुए. वहीं नॉर्थ कैरोलाइना में लोग जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) के शव वाले सुनहरे ताबूत की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते रहे. अफ्रीकी-अमेरिकी फ्लॉयड की मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. करीब 12 दिन पहले फ्लॉयड की मौत के बाद संभवत: पहली बार सबसे अधिक संख्या में लोग एकत्रित हुए और वो भी ऐसे समय में जब आगजनी और हिंसा की घटनाओं के बाद लगाए कर्फ्यू को अधिकारियों ने हटाना शुरू कर दिया है.
सबसे बड़ा प्रदर्शन वाशिंगटन में देखा गया जहां सड़कों पर प्रदर्शनकारी उमड़ पड़े. गर्मी और उमस के बीच प्रदर्शनकारी कैपिटोल, नेशनल मॉल और आसपास के इलाकों में उमड़े. कई समूहों ने व्हाइट हाउस की ओर कूच किया. व्हाइट हाउस की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के गोल्फ रिजॉर्ट के बाहर भी करीब 100 प्रदर्शनकारी एकत्रित हो गए.
Huge crowd sitting in the street for a moment of silence in Brooklyn today @News12BK @News12BX #georgefloyd #brooklyn #brooklynprotest #NYCPROTEST #nycprotests #protests #protests2020 #blm #blacklivesmatter #GeorgeFloydProtests pic.twitter.com/pBVAP1VXdf
— Justine Miller (@JustineIMiller) June 6, 2020
सैन फ्रांसिस्को में गोल्डन गेट ब्रिज और न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन ब्रिज में शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुए. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच कई लोगों ने मास्क पहन रखा था. अश्वेत प्रदर्शनकारी रोड्रिक स्वीनी ने कहा कि उन्हें बड़ी संख्या में श्वेत प्रदर्शनकारियों को देखकर खुशी हुई है. फिलाडेल्फिया और शिकागो में प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)