Close
Search

गोवा के सहायता प्राप्त स्कूलों में वेतन भुगतान में हो सकती है देरी

गोवा शिक्षा विभाग ने कहा कि राज्य में सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मियों को मौजूदा महीने के वेतन के भुगतान में देरी हो सकती है क्योंकि वेतन देने से जुड़े कर्मचारी कोरोना वायरस महामारी के कारण घर में पृथक-वास में हैं.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
गोवा के सहायता प्राप्त स्कूलों में वेतन भुगतान में हो सकती है देरी
गोवा एडमिनिस्ट्रेशन (Photo Credits: Twitter)

पणजी, 18 जुलाई: गोवा शिक्षा विभाग ने कहा कि राज्य में सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मियों को मौजूदा महीने के वेतन के भुगतान में देरी हो सकती है क्योंकि वेतन देने से जुड़े कर्मचारी कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण घर में पृथक-वास में हैं. शिक्षा निदेशक वंदना राव ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को वेतन का भुगतान करने से जुड़े कर्मचारियों को घर में पृथक-वास के लिए कहा गया है.

सूत्रों ने बताया कि एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया. राव ने शुक्रवार को जारी एक परिपत्र में कहा, "यह स्पष्ट किया जाता है कि चूंकि शिक्षा निदेशालय के जीआईए के सहायता प्राप्त स्कूलों को वेतन का भुगतान करने से जुड़े स्टाफ सदस्य घर पर पृथक-वास कर रहे हैं तो वेतन देने का काम बाधित हो गया है."

यह भी पढ़ें: Monsoon 2020 Forecast: सौराष्ट्र और कच्छ में आज होगी भारी बारिश, IMD ने गुजरात, कोंकण और गोवा के लिए जारी किया अलर्ट

उन्होंने कहा, "अत: सभी संबंधित लोगों को यह सूचित किया जाता है कि इस महीने के लिए वेतन के भुगतान में देरी हो सकती है. एक बार स्टाफ सदस्यों के फिर से ड्यूटी पर आने के बाद वेतन दिया जाएगा." शिक्षा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 465 सहायता प्राप्त स्कूल हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change