देश की खबरें | बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ पटोले हिरासत में लिये गये

नागपुर, आठ दिसंबर कांग्रेस की युवा इकाई ने बेरोजगारी के मुद्दे पर शुक्रवार को महाराष्ट्र के नागपुर में विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान पुलिस ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, कुछ स्थानीय नेता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में पुलिस ने इन नेताओं को रिहा कर दिया।

एक अधिकारी ने यह जानकरी दी।

महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र नागपुर में जारी है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कांग्रेस की युवा इकाई ने बेरोजगारी के मुद्दे पर दोपहर में एलआईसी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। पटोले और अन्य नेता इस प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने अवरोधक को पार करके धरना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि पटोले एवं कुछ अन्य पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया और उन्हें पुलिस मुख्यालय ले जाया गया।

हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां चलाईं, जिसमें कुछ को मामूली चोटें आईं हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)