देश की खबरें | कर्नाटक के शिग्गांव विधानसभा उपचुनाव के लिए पठान कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित

बेंगलुरु, 24 अक्टूबर कर्नाटक में कांग्रेस ने शिग्गांव विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए यासिर अहमद खान पठान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा।

पठान, 2023 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से हार गए थे।

मई माह में बोम्मई के लोकसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित होने के बाद शिग्गांव विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

भाजपा ने बोम्मई के बेटे भरत को यहां से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

विधानसभा चुनाव के तहत नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

कांग्रेस ने बुधवार देर रात भाजपा छोड़कर पार्टी में शामिल हुए सी. पी. योगीश्वर और बेल्लारी के सांसद ई. तुकाराम की पत्नी ई अन्नपूर्णा को क्रमश: चन्नापटना और संदूर विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, शिग्गांव में पार्टी असमंजस में थी कि वहां मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया जाए या फिर पंचमसाली लिंगायत उम्मीदवार को मैदान पर उतारा जाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)