नयी दिल्ली, 21 दिसंबर : तुर्किये के इंस्ताबुल से दिल्ली आ रही इंडिगो की एक उड़ान में एक यात्री और विमान परिचारिका के बीच खाने के विकल्प को लेकर तीखी बहस हुई. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) मामले पर गौर कर रहा है. उड़ान के दौरान हुई इस तीखी बहस का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुआ. यह घटना 16 दिसंबर की है. एक बयान में एयरलाइन ने कहा कि वह मामले पर गौर कर रहा है.
Tempers soaring even mid-air: "I am not your servant"
An @IndiGo6E crew and a passenger on an Istanbul flight to Delhi (a route which is being expanded soon with bigger planes in alliance with @TurkishAirlines ) on 16th December : pic.twitter.com/ZgaYcJ7vGv
— Tarun Shukla (@shukla_tarun) December 21, 2022
वीडियो में इंडिगो की विमान परिचारिका को यात्री को कहते सुना जा सकता है, “मेरी क्रू आपकी वजह से रो रही है.” यात्री को उससे कहते सुना जा सकता है, “आप यात्री की नौकर हैं’’, जिस पर विमान परिचारिका ने कहा, “मैं कर्मचारी हूं और आपकी नौकर नहीं हूं.” वीडियो करीब एक मिनट का है. वीडियो में एक बार यात्री ने विमान परिचारिका से कहा, “ आप चिल्ला क्यों रही हैं? शट अप (चुप हो जाओ).” यह वीडियो उड़ान के दौरान मौजूद किसी तीसरे यात्री ने बनाया है. यह भी पढ़ें : संरा सुरक्षा परिषद में म्यांमा से संबंधित प्रस्ताव पर मतदान से भारत, चीन और रूस दूर रहे
इंडिगो के मुताबिक, मामला कुछ यात्रियों द्वारा भोजन का विकल्प चुनने से जुड़ा है. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नियामक इस घटना को देख रहा है और उचित कार्रवाई करेगा. जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव कपूर ने क्लिप के बारे में ट्वीट किया कि उन्होंने कई वर्षों में लोगों को ‘‘चालक दल के सदस्यों को थप्पड़ मारते और उड़ानों के दौरान अपशब्द कहते’’ देखा है. उन्होंने कहा कि शारीरिक या मौखिक दुर्व्यवहार या अपमान अस्वीकार्य है.