पार्टी पदाधिकारी लोगों तक संदेश पहुंचाएं कि द्रमुक सरकार सभी की सुरक्षा करती है: CM स्टालिन
MK Stalin Photo Credits: IANS

चेन्नई, 23 फरवरी : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रचार की थीम सरल और सभी को समझ में आने वाली होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों तक यह संदेश पहुंचाया जाना चाहिए कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार सभी की सुरक्षा करती है और इसे राज्य सरकार की उपलब्धियों के माध्यम से बताया जाना चाहिए.

राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक के अध्यक्ष स्टालिन ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी और सहयोगी दल तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों और पड़ोसी पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट पर विजयी होंगे. द्रमुक जिला सचिवों और निर्वाचन क्षेत्र पर्यवेक्षकों को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा कि पार्टी की चुनाव संबंधी तैयारी तेजी से चल रही है. स्टालिन ने पार्टी पदाधिकारियों से राज्य सरकार की हर एक योजना को गहराई से समझने के बाद सरल तरीके से चुनाव अभियान में उसका प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया. यह भी पढ़ें : Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट ने शब-ए-बारात पर 600 साल पुरानी ध्वस्त मस्जिद में नमाज अदा करने की याचिका की खारिज

उन्होंने कहा, ‘‘ अभियान आसानी से समझ में आने वाला होना चाहिए, जिससे लोगों को यह समझ में आए कि यह हमारी (राज्य) सरकार है जो परिवार (समाज) के सभी सदस्यों की सुरक्षा कर रही है.’’ महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और द्रमुक शासन द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों सहित कई कल्याणकारी योजनाओं का संदर्भ देते हुए स्टालिन ने कहा कि इसका उल्लेख अभियान में किया जाना चाहिए.