जयपुर/कोटा, नौ मार्च राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन के तौर पर मंगलवार को बूंदी में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के आधे से अधिक विधायकों और करीब 10 सांसदों की मौजूदगी पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बुधवार को कहा कि पार्टी सर्वोपरि है व्यक्ति बाद में आता है, इस बात को सभी को ही ध्यान में रखना चाहिए।
सिंह ने कहा कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यक्रमों में अधिक भाग लेना चाहिए।
सिंह ने कहा, ‘‘इस प्रकार से ध्यान रखना चाहिए कि लोगों की पार्टी के कार्यक्रमों में अधिक भागीदारी होनी चाहिए, यह ध्यान रखना चाहिए।’’ उन्होंने आगाह किया कि यदि कोई पार्टी को कमजोर करने का काम करेगा तो पार्टी उचित समय पर उचित निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें बाद में माफी मांगने के बाद भी मौका नहीं देगी।
वहीं दूसरी ओर राजे ने बुधवार को भी कोटा में अपने समर्थकों और लोगों के साथ मुलाकात की और कहा कि ‘‘राज्य के हर कोने से सब लोग आये… और ये जो इनका प्रेम और स्नेह है, यही हम लोगों की पूंजी है, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है।’’
राजे ने कहा कि कोरोना के दो साल निकलने के बाद उन्होंने यह तय कर लिया है कि मेरी जिंदगी में दो ही चीज महत्वपूर्ण है एक भगवान.. देव दर्शन और दूसरी जनता, इन दोनों को जीवन समर्पित है।
उन्होंने कहा कि वह राज्य के सभी संभागों में जाएंगी और देवताओं के दर्शन करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘20-30 साल के बाद अगर मेरे को यह प्रेम मिलता है तो यह मेरा सौभाग्य है। हम लोग जो भी राजनीति में हैं सबसे बड़ी बात तो यही है और सब चीजें तो बाद में आती है।’’
राजस्थान के भाजपा प्रभारी अरुण सिंह बुधवार को जयपुर में थे।
उन्होंने पार्टी नेताओं से बातचीत की और बाद में भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।
संवाददाताओं ने जब उनसे पूछा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिन को शक्तिप्रदर्शन के रूप में मनाया जाना पार्टी लाइन के अनुरूप था या विपरीत था.. सिंह ने कहा कि कोई भी जन्मदिन मनाये उस पर आपत्ति नहीं है लेकिन यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि पार्टी सर्वोपरि है व्यक्ति बाद में आता है इस बात को सभी को ही ध्यान में रखना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘जन्मदिन मनायें, उसमें आपत्ति नहीं है, लेकिन यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि पार्टी सर्वोपरि है व्यक्ति बाद में आता है। इस बात को सभी को ही ध्यान रखना चाहिए। हमारे नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जे पी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह हैं… ये हमारे शीर्ष नेतृत्व है।’’
उन्होंने कहा कि इस प्रकार से ध्यान रखना चाहिए कि लोगों को पार्टी के कार्यक्रमों में अधिक भागीदारी होनी चाहिए यह भी ध्यान रखना चाहिए।
राजे के जन्म दिवस कार्यक्रम में एक पूर्व विधायक के ‘‘राजे के विरोधियों का बुखार उतार देंगे’’ संबंधी बयान पर सिंह ने कहा, ‘‘ अपनी पार्टी के लोगों को अगर कोई विरोधी मानता है तो हम भी वो ध्यान रखेंगे और जो इस प्रकार के हल्का वक्तव्य देंगे तो यह मानकर चलिए कि पार्टी उन व्यकत्वयों को नोट भी कर रही है।’’
सिंह ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा था कि पार्टी को कमजोर करने के लिये इस प्रकार का वक्तव्य कोई भी देगा तो पार्टी उसको नोट करके उचित समय पर उचित निर्णय लेने वाली है.. फिर बाद में किसी को भी आकर के कहने का यह मौका नहीं मिलेगा कि हमने ऐसा कह दिया था पार्टी को नुकसान हुआ था.. अब माफ कर दीजिये.. ऐसा नहीं होता। उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी हमारी मां है, पार्टी का लगातार विस्तार हो, यह सबको ध्यान देना चाहिए।’’
राजे ने मंगलवार को बूंदी के केशोराय मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद एक विशाल जनसमूह को संबोधित किया था जिसमें राजस्थान के भाजपा के 71 विधायकों में से 40 विधायकों और करीब 10 सांसदों के अलावा अन्य कई नेताओं और हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया था।
भाजपा विधायकों ने विधानसभा का जारी सत्र को छोड़कर राजे के कार्यक्रम में भाग लिया। पार्टी संगठन ने इससे दूरी बनाए रखी। जब प्रदेश प्रभारी सिंह से पार्टी की ओर से हाल ही में जयपुर में कांग्रेस सरकार के विरोध में आयोजित विशाल प्रदर्शन में राजे के नहीं आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन लोगों के बारे में बातचीत करें जो मौजूद थे, उनके बारे में नहीं जो अनुपस्थित थे।
वहीं राजे ने कोटा में कहा कि बुधवार को उनके जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम को ‘शक्ति प्रदर्शन’ मीडिया ने बताया है।
उन्होंने कहा कि बूंदी के कार्यक्रम में लोग जैसलमेर की सीमा, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा की सीमा तक से आये। उन्होंने कहा कि वहीं भरतपुर से भी लोग आये, पूरी 200 विधानसभाओं का प्रतिनिधित्व था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)