देश की खबरें | दिल्ली में तिलक ब्रिज बस स्टैंड के पास सड़क का एक हिस्सा धंसा, यातायात प्रभावित

नयी दिल्ली, तीन नवंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तिलक ब्रिज बस स्टैंड के पास सड़क का एक हिस्सा बुधवार शाम को धंस गया, जिससे इस मार्ग पर यातायात बाधित हुआ। यह जानकारी पुलिस ने दी।

दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट करके यात्रियों से सड़क के इस हिस्से से परहेज करने का आग्रह किया।

यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘मंडी हाउस से डब्ल्यू प्वाइंट की ओर, तिलक ब्रिज बस स्टैंड के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया है। कृपया इस हिस्से का इस्तेमाल करने से बचें।’’

यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि त्योहारी भीड़ के दौरान यातायात नियंत्रित करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है कि कोई भी सड़क पर बने गड्ढे में न गिरे।’’

अधिकारी ने सड़क धंसने के कारणों के बारे में बात करते हुए कहा कि नयी दिल्ली जिले में मल-जल (सीवेज) प्रणाली बहुत पुरानी है और इसे बदलने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘कई हिस्सों में, सीवेज प्रणाली लीक हो रही है जिससे धीरे-धीरे संरचना कमजोर होती है। अंतत:, सड़क का एक छोटा हिस्सा धंसने लगता है। साथ ही, जहां भी निर्माण कार्य किया गया था, संबंधित अधिकारियों ने निर्माण अवधि के दौरान सीवेज प्रणाली की देखरेख नहीं की।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)