देश की खबरें | गृह संबंधी संसदीय समिति 17 अगस्त से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का दौरा करेगी

नयी दिल्ली, तीन अगस्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली एक संसदीय समिति जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में प्रशासन एवं विकास की जांच-पड़ताल करने और केंद्रीय पुलिस बलों के कामकाजी हालात की समीक्षा करने के लिए 17 अगस्त से दोनों केंद्र शासित प्रदेशों का पांच दिवसीय दौरा करेगी।

सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गृह मामलों की संसदीय समिति में शामिल सांसदों का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू-कश्मीर के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक के करीब दो महीने बाद हो रहा है।

मोदी ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक की थी। पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधान खत्म किए जाने के बाद यह केंद्र शासित प्रदेश के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के स्तर पर पहली मुलाकात थी।

राज्यसभा सचिवालय की ओर से समिति के सदस्यों के साथ साझा की गयी सूचना के अनुसार, यह संसदीय समिति 17-21 अगस्त के दौरान लेह, श्रीनगर और जम्मू का दौरा करेगी।

इस दौरे का एजेंडा 'केंद्रिशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में प्रशासन, विकास और जन कल्याण " को देखना है।

सचिवालय की ओर से कहा गया है कि यह समिति आईटीबीपी, बीएसएफ और सीआरपीएफ के कामकाज के हालात की समीक्षा भी करेगी।

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)