ताजा खबरें | संसदीय समिति ने पीएम-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य आधारभूत ढांचा मिशन में कोष के खराब उपयोग पर चिंता जतायी

नयी दिल्ली, 20 मार्च संसद की एक समिति ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य आधारभूत ढांचा मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) में वित्त वर्ष 2022-23 में आवंटित कोष के उचित उपयोग नहीं होने को रेखांकित किया और कहा कि विभाग उन कमियों को दूर करे जो इस योजना के तहत कार्यक्रमों के सुगम अनुपालन में बाधक हैं।

लोकसभा में सोमवार को पेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संबंधी स्थायी संसदीय समिति की रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि विभाग अनुमानित आवंटन का केवल 20 प्रतिशत राशि का ही उपयोग कर सका।

इसमें कहा गया है कि यह पीएम-एबीएचआईएम योजना के अनुपालन का दूसरा वर्ष है।

समिति ने कहा, ‘‘ यह विचार करते हुए कि योजना की समयसीमा तय है, वह (समिति) यह देखकर चकित है कि इस योजना के तहत गतिविधि शुरूआती स्तर से आगे नहीं बढ़ पायी है।’’

समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2022-23 के बजट अनुमान में योजना के लिए 690 करोड़ रूपये आवंटित किया गया था जिसे संशोधित अनुमान में घटाकर 378.27 करोड़ रूपये कर दिया गया और सिर्फ 135.56 करोड़ रूपये खर्च हो सका। 242.71 करोड़ रूपये का कोष उपयोग नहीं किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, समिति ने विभाग से उन कमियों को दूर करने को कहा जो इस योजना के तहत कार्यक्रमों के सुगम अनुपालन में बाधक हैं।

दीपक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)