Parliament Security Lapse Case दिल्ली पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा चूक मामले में शुक्रवार को यहां एक अदालत में छह आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया.

नयी दिल्ली, 7 जून : दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा चूक मामले में शुक्रवार को यहां एक अदालत में छह आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर के समक्ष दायर 1000 पन्नों के आरोपपत्र में आरोपी के तौर पर मनोरंजन डी, ललित झा, अमोल शिंदे, महेश कुमावत, सागर शर्मा और नीलम आजाद के नाम हैं.

अंतिम रिपोर्ट ‘विधिविरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम’ (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के संबंधित प्रावधानों के तहत दाखिल की गई थी. विशेष सरकारी अभियोजक अखंड प्रताप सिंह ने अदालत के समक्ष यह भी कहा कि आईपीसी की धारा 186 और यूएपीए की धारा 13 के तहत अभियोजन के लिए स्वीकृति का भी इंतजार है जिसके लिए पूरक आरोपपत्र दो सप्ताह के अंदर दाखिल किया जाएगा. यह भी पढ़ें : शिवाजी के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ: 115 पेंटिंग के जरिए उनके जीवन और विरासत को दर्शाया गया

अदालत ने पूरक आरोपपत्र दाखिल करने के लिए 15 जुलाई की तारीख तय की है. सभी छह आरोपियों की न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था और उनकी न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई.

Share Now

\