Parliament Security Breach: आरोपी महेश कुमावत की पुलिस हिरासत पांच जनवरी तक बढ़ाई गई

दिल्ली की एक अदालत ने संसद सुरक्षा चूक मामले के आरोपी महेश कुमावत की हिरासत शनिवार को पांच जनवरी तक के लिए बढ़ा दी. विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर ने दिल्ली पुलिस की अर्जी पर आरोपी कुमावत की हिरासत अवधि बढ़ा दी. पुलिस ने अदालत को बताया कि पूरी साजिश का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जरूरत है.

Parliament (Photo :X)

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर : दिल्ली की एक अदालत ने संसद सुरक्षा चूक मामले के आरोपी महेश कुमावत की हिरासत शनिवार को पांच जनवरी तक के लिए बढ़ा दी. विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर ने दिल्ली पुलिस की अर्जी पर आरोपी कुमावत की हिरासत अवधि बढ़ा दी. पुलिस ने अदालत को बताया कि पूरी साजिश का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जरूरत है. अभियोजन ने अदालत से पहले कहा था कि आरोपी ‘‘देश में अराजकता फैलाना चाहता था ताकि वे सरकार को उनकी अवैध और अनुचित मांगों को मानने के लिए मजबूर कर सकें.’’

इसने कहा, ‘‘हमले के पीछे के वास्तविक कारण और दुश्मन देश तथा आतंकवादी संगठनों के साथ उसके संबंध का पता लगाने के लिए हिरासत की आवश्यकता है.’’ दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कुमावत बृहस्पतिवार रात सह-आरोपी ललित झा के साथ थाने आया था और दोनों को विशेष प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया था. पुलिस ने बताया कि तब से उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि वह ‘भगत सिंह फैन क्लब’ पेज का सदस्य था जिसे अब हटा दिया गया है. यह भी पढ़ें : ‘Madhya Pradesh में BJP की सरकार बनी तब पहनूंगा जूते-चप्पल’, पार्टी नेता का संकल्प पूरा हुआ तो पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने अपने हाथ से पहनाए जूते; देखें VIDEO

कुमावत को सबूत नष्ट करने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली की एक अदालत ने संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों-मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे और नीलम देवी की पुलिस हिरासत की अवधि बृहस्पतिवार को पांच जनवरी तक बढ़ा दी थी. वहीं, झा की पुलिस हिरासत की अवधि शुक्रवार को पांच जनवरी तक बढ़ाई गई थी.

Share Now

\