खेल की खबरें | पेरिस ओलंपिक: सिंधू, प्रणय को मिला आसान ड्रॉ, लक्ष्य और तनिषा-अश्विनी के सामने कड़ी चुनौती

कुआलालंपुर, 12 जुलाई दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और एचएस प्रणय को 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए शुक्रवार को आसान ग्रुप में जगह मिली।

  रियो खेलों में रजत पदक और उसके बाद तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू को 10वीं वरीयता दी गई है।

विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज सिंधू को महिला एकल के ग्रुप एम में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुउबा (विश्व रैंकिंग 75) और मालदीव की फातिमाथ नबाहा अब्दुल रज्जाक (विश्व रैंकिंग 111)  के साथ रखा गया है।

लगातार तीसरे ओलंपिक में पदक के लिए चुनौती देने की तैयारी कर रही सिंधू के सामने प्री-क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त हे बिंग जिओ की चुनौती हो सकती है।

ओलंपिक में पदार्पण कर रहे प्रणय को 13वीं वरीयता मिली है। उन्हें पुरुष एकल के ग्रुप के में वियतनाम के ले डक फाट (विश्व रैंकिंग 70) और जर्मनी के फैबियन रोथ (विश्व रैंकिंग 82) के साथ जगह मिली है।

विश्व रैंकिंग में 19वें स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन को ग्रुप एल में शामिल किया गया है। गैर वरीय लक्ष्य के ग्रुप में तीसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के अलावा केविन कॉर्डन (विश्व रैंकिंग 41) और बेल्जियम के जूलियन कैरागी (विश्व रैंकिंग 52) हैं।

प्रणय और लक्ष्य अगर अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहे तो प्री-क्वार्टर फाइनल में एक-दूसरे का सामना करेंगे।

विश्व रैंकिंग में 19वें स्थान पर काबिज तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी को महिला युगल में मुश्किल ग्रुप सी में जगह मिली है।

इस ग्रुप में विश्व रैंकिंग चौथे नंबर की जापान की नामी मत्सुयामा और चिहारू शिदा की जोड़ी के अलावा तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता दक्षिण कोरिया की किम सो येओंग और कोंग ही योंग (विश्व रैंकिंग सात) और आस्ट्रेलिया की सेत्याना मापासा और एंजेला यू (विश्व रैंकिंग 27) की जोड़ियां है।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय पुरुष जोड़ी को पदक का दावेदार माना जा रहा है। इस जोड़ी को पुरुष युगल स्पर्धा में तीसरी वरीयता दी गई है।

पेरिस ओलंपिक के लिए पुरुष युगल ड्रा को खेल पंचाट (सीएएस) की जोड़ियों की संख्या पर सुनवाई के कारण स्थगित कर दिया गया था।

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अभी तक ड्रा की तारीख की पुष्टि नहीं की है।

ओलंपिक में बैडमिंटन स्पर्धाएं 27 जुलाई से शुरू होंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)