Paris Olympics 2024 Day 12 Schedule: पेरिस, छह अगस्त भारत का पेरिस ओलंपिक में प्रतियोगिताओं के 12वें दिन बुधवार का कार्यक्रम इस प्रकार है. यह भी पढ़ें: विमेंस फ्रीस्टाइल 50 KG रेसलिंग सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मान को हराकर विनेश फोगट ने फाइनल में किया प्रवेश
एथलेटिक्स:
मिश्रित मैराथन पैदल चाल रिले (पदक चरण): प्रियंका गोस्वामी और सूरज पंवार - सुबह 11.00 बजे पुरुष ऊंची कूद (क्वालीफिकेशन): सर्वेश कुशारे - दोपहर 1.35 बजे
महिला भाला फेंक (क्वालीफिकेशन): अन्नू रानी - दोपहर 1.55 बजे
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ (पहला चरण): ज्योति याराजी (हीट चार) - दोपहर 2.09 बजे
पुरुषों की त्रिकूद (क्वालीफिकेशन): प्रवीण चित्रवेल और अब्दुल्ला अबूबकर नारंगोलिंटेविडा - रात 10.45 बजे
पुरुषों की 3,000 मीटर स्टीपलचेज: अविनाश साबले - देर रात 1.13 बजे (बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात)
गोल्फ:
महिला व्यक्तिगत : अदिति अशोक और दीक्षा डागर - दोपहर 12.30 बजे
टेबल टेनिस:
महिला टीम (क्वार्टर फाइनल): भारत (श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा और अर्चना गिरीश कामथ) बनाम जर्मनी - दोपहर 1.30 बजे
कुश्ती:
महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा (प्री-क्वार्टर फाइनल): अंतिम पंघाल बनाम येनेप येटगिल - दोपहर 3.05 बजे
भारोत्तोलन:
महिला 49 किग्रा (पदक चरण): सैखोम मीराबाई चानू - रात 11.00 बजे
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)