नयी दिल्ली, 14 जून पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज को प्रारंभिक सार्वजनिक शेयर निर्गमों (आईपीओ) के जरिए वित्त जुटाने के लिए पूंजी नियामक सेबी की मंजूरी मिल गयी है।
आईपीओ में 120 करोड़ रुपए के नये शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारक अपने पास के 17,24,490 शेयर बिक्री की पेशकश (ओएफसी) के माध्यम से बचेंगे।
कंपनी आईपीओ से पहले 35 करोड़ रुपए के शेयर प्राइवेट प्लेसमेंट (निवेशकों से साथ निजी स्तर की बातीचत के आधार पर) बेचने का विचार कर रही है।
सेबी ने सोमवार को बताया कि कंपनी ने मार्च में उसके पास प्रारंभिक आवेदन दिया था और उसे आठ जून को आईपीओ लाने संबंधी मंजूरी मिल गयी।
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल पूंजी व्यय की जरूरतों के वित्त पोषण, कंपनी द्वारा लिए गए रिण को चुकाने आदि के लिए करेगी।
कंपनी रक्षा और अंतरिक्ष इंजीनियरिंग उत्पादों एवं समाधानों के निर्माण, विकास, विनिर्माण एवं परीक्षण का काम करती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)