कोल्हापुर, आठ जुलाई भाकपा नेता गोविंद पानसरे हत्या मामले के दो आरोपियों ने महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले की एक अदालत में बुधवार को जमानत याचिकाएं दायर कीं।
मामले के सरकारी वकील शिवाजीराव राणे ने बताया कि आरोपियों भरत कुराने और सचिन अंदुरे ने सत्र न्यायाधीश बी डी शेल्के के सामने जमानत याचिकाएं दायर कीं।
यह भी पढ़े | विदेश मंत्रालय का दावा, कुलभूषण जाधव को पुनर्विचार याचिका नहीं दायर करने के लिए पाकिस्तान ने किया मजबूर.
अभियोजन जमानत याचिकाओं पर 17 जुलाई को अपना जवाब दायर करेगा।
पानसरे और उनकी पत्नी उमा को 15 फरवरी 2015 को उस समय गोली मार दी गई थी, जब वे सुबह की सैर करके घर लौट रहे थे। इसके पांच दिन बाद पानसरे ने दम तोड़ दिया था।
इस मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने पहले ही आरोप पत्र दायर कर दिया है।
सीबीआई ने कहा है कि अंदुरे दाभोलकर हत्या मामले में भी शामिल था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY