Maharashtra Rains: महाराष्ट्र में लगातार बारिश के बाद पंचगंगा नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर, अलर्ट जारी

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में पंचगंगा नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर है लेकिन बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से पानी का स्तर धीर-धीरे बढ़ रहा है. अधिकारियों के अनुसार राजाराम बराज पर पंचगंगा का जलस्तर शुक्रवार सुबह सात बजे खतरे के निशान से ऊपर, 44.7 फुट के स्तर पर था. मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान हुआ था जिससे 60 से अधिक लोगों की जान गई थी.

Maharashtra Rains: महाराष्ट्र में लगातार बारिश के बाद पंचगंगा नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर, अलर्ट जारी
पंचगंगा नदी (Photo Credits: Facebook)

कोल्हापुर, 7 अगस्त: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में पंचगंगा नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर है लेकिन बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से पानी का स्तर धीर-धीरे बढ़ रहा है. अधिकारियों के अनुसार राजाराम बराज पर पंचगंगा का जलस्तर शुक्रवार सुबह सात बजे खतरे के निशान से ऊपर, 44.7 फुट के स्तर पर था. जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के ड्यूटी अधिकारी ने कहा, "बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे जलस्तर खतरे के निशान (43 फुट) पर पहुंच गया था. तब से राजाराम बराज पर पानी का स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है." उन्होंने बताया कि जिले में लगातार हो रही बारिश अब थम गयी है लेकिन रुक-रुक कर बारिश अब भी हो रही है.

अधिकारी ने कहा, "राधानगरी बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से पंचगंगा में पानी का स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जो उसके जलग्रहण-क्षेत्रों में बारिश की वजह से पूरा भरा है." उन्होंने बताया कि कोल्हापुर जिले में अभी भोगावती नदी पर बने बांध के चार द्वार पानी निकालने के लिए खोल दिए गए हैं. पंचगंगा में बृहस्पतिवार को पानी का स्तर बढ़ने की वजह से जिला प्रशासन ने 23 गांवों से करीब 1,750 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था. जिला कलेक्टर दौलत देसाई ने कहा, "अभी तक गढ़िंगलास, पन्हाला, करवीर, गगनबावड़ा, अजारा तहसील और कोल्हापुर शहर के 23 गांवों से 1,750 परिवारों के 4,413 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है."

यह भी पढ़ें: Maharashtra Rains: महाराष्ट्र में बारिश से हाहाकर, जलभराव की वजह से जन-जीवन प्रभावित, देखें अलग-अलग जगहों की तस्वीरें

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चार टीमों को कोल्हापुर जिले में तैनात किया है. सांगली जिला प्रशासन ने कहा कि उसने उन 20 गांवों में सुरक्षा किट बांटी है, जहां बाढ़ आने की आशंका अधिक है. इन किट में लाइफ जैकेट, रस्सी, टॉर्च और बैग आदि हैं. पश्चिमी महाराष्ट्र में पिछले साल भी खासकर कोल्हापुर और सांगली जिलों में मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान हुआ था जिससे 60 से अधिक लोगों की जान गई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 15 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Nagaland State Lottery Sambad Result Today 8 PM: नागालैंड “Dear Seagull Friday” विकली लॉटरी रिजल्ट जारी, पहला इनाम 1 करोड़ रुपये

Mumbai Shocker: पुरानी रंजिश में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस

New India Co-operative Bank: RBI ने को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाया बैन, ग्राहकों में अफरातफरी, कस्‍टमर्स नहीं निकाल पा रहे पैसे

\