लाहौर, सात जुलाई पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने इस्लामिक स्टेट के तीन आतंकवादियों को देश के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया है, जहां वे आतंकवादी समूह के लिए धन इकट्ठा कर रहे थे।
पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने बयान जारी कर कहा कि दस्का, सियालकोट में खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार को अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़े | चीन की बढ़ सकती है मुश्किलें, कोरोना महामारी के बाद ब्यूबोनिक प्लेग का संकट.
सीटीडी के बयान में कहा गया, ‘‘सीटीडी टीम गुजरांवाला को ठोस सूचना मिली कि प्रतिबंधित संगठन दाऐश (आईएसआईएस) के तीन आतंकवादी तहसील दस्का, जिला सियालकोट में मौजूद हैं और अपने संगठन दाऐश/आईएसआईएस के लिए धन इकट्ठा कर रहे हैं।
आतंकवादियों की पहचान अहमद इदरीस, आजम अली और मजहर मुख्तार के तौर पर हुई है।
उनके पास से आतंकवाद के वित्त पोषण के लिए नकदी, प्राप्ति बुक और धन की प्राप्ति रसीद बरामद हुई है। पूछताछ के लिए उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।
पाकिस्तान की सरकार अपनी धरती पर आईएसआईएस की मौजूदगी से इंकार करती है लेकिन इसकी सुरक्षा एजेंसियां देश के विभिन्न हिस्से और खास तौर पर पंजाब से प्रतिबंधित आतंकवादी समूह के आतंकवादियों को गिरफ्तार करती रही हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)