पाकिस्तान के कानून मंत्री फरोग नसीम ने पद से दिया इस्तीफा, नसीम सरकार की ओर से अदालत में होंगे पेश
पाकिस्तान के कानून मंत्री फरोग नसीम (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद, 2 जून: पाकिस्तान के कानून मंत्री फरोग नसीम (Farogh Naseem) ने न्यायाधीश काजी फाइज ईसा के खिलाफ एक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सरकार का बचाव करने के लिये मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया. कराची से ताल्लुक रखने वाले नसीम सरकार की ओर से अदालत में पेश होंगे.

सरकार ने पिछले साल सुप्रीम कोर्ट में ईसा के खिलाफ मामला दायर कर उन्हें अपनी पत्नी और बच्चों के मालिकाना हक वाली ऑफशोर कंपनियों में बारे में बात छिपाने के लिये बर्खास्त करने की अपील की थी. नसीम ने कहा कि मैंने पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री के अनुरोध पर मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया. अब मैं मामले में सरकार का प्रतिनिधित्व करूंगा.

यह भी पढ़ें: सेना ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब, नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम- 3 आतंकी ढेर

बीते दिन जासूसी की गतिविधियों में लिप्त पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों आबिद हुसैन आबिद और मोहम्मद ताहिर वापस उनके वतन भेज दिया गया. भारत सरकार ने उन्हें 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया था. दोनों पाकिस्तानी जासूसों को अटारी बोर्डर से उन्हें भेज दिया गया है.