AUS vs PAK 1st Test 2023: पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ाई, ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 487 रन बनाए थे और इस तरह से पाकिस्तान उससे अभी 284 रन पीछे है. पाकिस्तान ने सुबह दो विकेट पर 132 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने पैट कमिंस के पहले ओवर में ही नाइट वॉचमैन खुर्रम शहजाद (07) का विकेट गंवा दिया.

Babar Azam (Photo Credit: X)

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 487 रन बनाए थे और इस तरह से पाकिस्तान उससे अभी 284 रन पीछे है. पाकिस्तान ने सुबह दो विकेट पर 132 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने पैट कमिंस के पहले ओवर में ही नाइट वॉचमैन खुर्रम शहजाद (07) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद बाबर और इमाम उल हक ने जिम्मेदारी संभाली. यह भी पढ़ें: Mitchell Marsh On David Warner: 'डेविड वार्नर के संन्यास लेने के बाद टेस्ट ओपनर बनने का इरादा नहीं', मिशेल मार्श का बयान

जब लग रहा था कि बाबर और इमाम पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया को आगे कोई और सफलता हासिल नहीं करने देंगे तभी मार्श ने अपना कमाल दिखाया. उन्होंने बाबर (21) को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर इमाम के साथ उनकी 17 ओवर में निभाई गई 48 रन की साझेदारी को तोड़ा.

इसके बाद विकटों का पतन शुरू हो गया. ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने इमाम को एलेक्स केरी के हाथों स्टंप आउट कराकर उनकी 199 गेंदों पर खेली गई 62 रन की पारी का अंत किया। इमाम का टेस्ट क्रिकेट में यह नौवांं अर्धशतक था.

तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इसके बाद सरफराज अहमद (03) को बोल्ड करके पारी में अपना दूसरा विकेट लिया. लंच के समय सौद शकील 12 और आगा सलमान चार रन पर खेल रहे थे.

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\