World Cup 2023: जबर्दस्त इस्तकबाल से अभिभूत हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credits: @GoldingBF/Twitter) ·

हैदराबाद, 28 सितंबर: सात साल बाद भारत आने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर यहां हुए जबर्दस्त स्वागत से अभिभूत हैं और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने इसके बारे में कहा ,‘‘ जबर्दस्त , मजा आ गया .’’ इससे पहले हवाई अड्डे पर भारतीय प्रशंसकों की जबां पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का नाम था । बाबर एंड कंपनी के यहां पहुंचते ही भारत में सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ट्रेंड करने लगी और दोनों मुल्कों के बीच तनाव मानों लोग भूल ही गए .

मोहम्मद नवाज और सलमान आगा के अलावा पूरी पाकिस्तानी टीम पहली बार भारत आई है .टीम के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ हमें उम्मीद थी कि लोग मैदान पर आयेंगे लेकिन हवाई अड्डे पर इस तरह के स्वागत की कल्पना नहीं की थी. वे टीम के इंतजार में खड़े थे और यह देखकर बहुत अच्छा लगा .बाबर ने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘‘ हैदराबाद में मिले प्यार से अभिभूत हूं .’’ वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने लिखा ,‘‘ हमारा जबर्दस्त स्वागत .’’

पाकिस्तान ने आगमन के 12 घंटे के भीतर अभ्यास किया, हैदराबाद पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को पहला अभ्यास मैच खेलना है लिहाजा खिलाड़ियों ने आने के 12 घंटे के भीतर ही मैदान पर वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लिया . बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद सबसे पहले नेट पर अभ्यास के लिये आये. शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने उन्हें गेंदबाजी की . नसीम शाह की चोट के कारण टीम में वापसी करने वाले हसन अली ने भी गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के मार्गदर्शन में अभ्यास किया . टीम ने ढाई घंटा मैदान पर बिताया .

पाकिस्तानी टीम के दस्तरखान में बटर चिकन और मटन करी, हैदराबाद पाकिस्तानी टीम को यहां चिकन , मटन और मछली से बने व्यंजन परोसे जायेंगे क्योंकि भारत में सभी 10 प्रतिभागी टीमों को ‘बीफ ’ नहीं परोसा जायेगा . टीम के डाइट चार्ट में लैंब चॉप, मटन करी, बटर चिकन और भुनी हुई मछली शामिल है। इसके साथ ही बासमती चावल, स्पैगेटी, पुलाव , हैदराबादी बिरयानी भी परोसी जायेगी .

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)