पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों को बनाया निशाना
भारतीय सेना/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की. भारतीय सेना (Indian Army) ने इसका करारा जवाब दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों ने आज लगातार 13वें दिन गोलाबारी और गोलीबारी की.

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ (Punch) और राजौरी जिलों के तीन सेक्टरों में बृहस्पतिवार को एलओसी पर रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया था.

यह भी पढ़ें: होशियारपुर में आपात स्थिति में उतरा वायु सेना का हेलीकाप्टर, दोनों पायलट सुरक्षित

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद (Lt Col Devender Anand) ने कहा कि आज पूर्वान्ह्र लगभग 11 बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टरों को निशाना बनाकर अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन किया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने इन सभी सेक्टरों में कड़ी जवाबी कार्रवाई कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)