देश की खबरें | पाकिस्तान कोरोना वैक्सीन की तीन करोड़ खुराक खरीदेगा

इस्लामाबाद तीन मई पाकिस्तान ने बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के बीच विभिन्न देशों से कोरोना वायरस टीकों की तीन करोड़ खुराक खरीदने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा विभाग के विशेष सहायक डॉ फैसल सुल्तान ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान में कोरोना टीकाकरण का काम सही गति से आगे बढ़ रहा है।

डॉ सुल्तान ने कहा," हम अन्य देशों से मिलने वाली मदद पर निर्भर नहीं हैं और 90 प्रतिशत टीके खरीदे जा रहे है।"

उन्होंने कहा कि जून के अंत तक कोरोना वैक्सीन की 1.9 करोड़ खुराक मिल जायेगी।

उन्होंने कहा कि सोमवार से देश में 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। पाकिस्तान में प्रतिदिन कोरोना वैक्सीन की 150,000 खुराक दी जा रही हैं जिसे बढ़ाकर 300,000 करने का लक्ष्य है। पाकिस्तान का लक्ष्य इस वर्ष के अंत तक देश के सात करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाना है।

पाकिस्तान जल्द ही चीनी की कोरोना वैक्सीन कैनसिनो का उत्पादन भी शुरू करेगा। पाकिस्तान का राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान प्रति माह कोरोना टीके की 30 लाख

खुराक का उत्पादन करेगा जिससे विदेशी निर्भरता कम की जा सके।

पाकिस्तान में 25 अप्रैल के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार कोरोना से 100 से कम लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 70 मरीजों की मौत होने से कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,149 हो गयी है।

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 4,213 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 834,146 हो गयी है। कोरोना संक्रमण की दर 9.17 प्रतिशत हो गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)