COVID-19: कोंविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी रहने पर पाकिस्तान शहरों में लॉकडाउन लगाएगा- मंत्री
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

इस्लामाबाद, 1 मई : पाकिस्तान (Pakistan) के एक वरिष्ठ मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि अगर कोविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी रही तो पाकिस्तान सरकार शहरों में लॉकडाउन (Lockdown) लागू करने को मजबूर होगी. पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 8,20,823 मामले सामने आ चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 131 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 17,811 तक पहुंच गई.

योजना मंत्री असद उमर ने चेताया कि संक्रमण की दर 15 फीसदी पार करने की सूरत में सरकार को शहरों में लॉकडाउन लागू करने को मजबूर होना पड़ेगा. यह भी पढ़ें : America White House: सैन्य सुरक्षा के लिए अफगानिस्तान में अमेरिका करेगा अतिरिक्त बलों की तैनाती

उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, '' चुनौती समाप्त नहीं हुई है जबकि इसकमें लगातार इजाफा हो रहा है. इस समय सावधानी बरतने के साथ ही मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना बेहद जरूरी है. अगले कुछ सप्ताह काफी नाजुक हैं. अगर हम बीमारी को फैलने देते हैं तो कोई तंत्र इससे निपट नहीं सकता.'