कराची, 1 जून: भीड़ द्वारा पीट-पीटकर पश्तून युवक की हत्या किए जाने और उसके दो दोस्तों को बुरी तरह घायल करने के मामले में पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा शहर में रविवार को प्रदर्शन हुआ और दो सुमदायों के बीच तनाव पैदा हो गया. पीड़ित युवक पश्तून समुदाय से ताल्लुक रखता था जबकि शिया हजारा समुदाय के लोगों पर हमला करने का आरोप है. बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में रविवार को तनाव के हालात बने रहे और आंशिक तौर पर बंद रहा.
हजारा शहर में शुक्रवार रात को नाई की दुकान पर मौजूद युवक बिलाल खान को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पश्तून और शिया हजारा समुदाय के बीच तनाव के हालात बन गए. पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुछ लोगों का कहना है कि पैसे का लेनदेन विवाद का कारण बना जबकि अन्य का आरोप है कि तीनों पश्तून युवक फोन से हजारा समुदाय की महिलाओं की वीडियो बना रहे थे.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तीन युवकों को अर्द्धनग्न करके जमीन पर गिराकर पीटा जा रहा है और लोग दुकान से चिल्लाकर भाग रहे हैं. इस दौरान कथित तौर पर पुलिस ने भी हमलावरों को आसानी से फरार होने दिया. क्वेटा में हजारों लोग मृतक का शव लेकर दोषियों की गिरफ्तारी और पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए. बताया जाता है कि दोनों समुदायों के बीच पहले भी तनाव के हालात बनते रहे हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)