कराची, 21 अक्टूबर पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पुलिस ने सोमवार को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बताया कि इन आतंकियों को पुलिस अधिकारियों पर हमले करने का काम सौंपा गया था।
सिंध आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के एक प्रवक्ता ने बताया कि कराची के बाहरी इलाके सोहराब गोथ से इन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।
सोहराब गोथ, कराची से बाहर जाने वाले राजमार्ग पर एक बड़ा आवासीय एवं व्यावसायिक क्षेत्र है और यहां अफगान शरणार्थियों और पश्तूनों की आबादी बहुत ज्यादा है।
प्रवक्ता ने बताया, “तीनों आतंकवादियों ने जांचकर्ताओं को बताया कि उन्हें टीटीपी के आकाओं ने शहर में पुलिस अधिकारियों पर हमले करने का काम सौंपा था।”
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पास से तीन रिवॉल्वर, गोला-बारूद और प्रतिबंधित संगठनों के पर्चे बरामद किए गए हैं।
हाल के दिनों में पाकिस्तान, टीटीपी की आतंकवादी गतिविधियों से प्रभावित रहा है।
टीटीपी ज्यादातर खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और पंजाब प्रांतों में हमले करने के लिए जाना जता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)