विदेश की खबरें | पाकिस्तान: पालतू शेर ने महिला एवं उसके दो बच्चों पर हमला किया, मालिकों को गिरफ्तार किया गया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

शेर एक वीडियो फुटेज में एक रिहायशी इलाके में पीड़ितों पर हमला करने से पहले एक दीवार फांदते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद शेर मालिकों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधिकारी फैसल कामरान ने बताया कि शेर ने बुधवार रात को अपने पिंजरे से भागने के बाद महिला और उसके पांच एवं सात वर्षीय बच्चों पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के चेहरे और हाथ पर चोटें आई हैं।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों के पिता ने पुलिस को बताया कि शेर ने जब हमला किया, तब उसके मालिक वहां खड़े होकर केवल देखते रहे और उन्होंने उसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की।

पुलिस ने बताया कि शेर बाद में अपने मालिकों के फार्महाउस में वापस आ गया और वहां से उसे एक वन्यजीव उद्यान में ले जाया गया।

कुछ धनाढ्य पाकिस्तानियों में शेर जैसे जानवरों को पालना शान की बात माना जाता है। शेर पालने के लिए कई प्रकार की कानूनी स्वीकृतियां लेनी होती हैं और इसके लिए भारी शुल्क चुकाना होता है।

एपी

सिम्मी नरेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)