पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने विभिन्न आरोपों में 52 कर्मचारियों को किया गया बर्खास्त : रिपोर्ट
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद,4 जुलाई: नकदी संकट से जूझ रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने विभिन्न आरोपों में अपने 52 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. मीडिया की खबरों में कहा गया है कि इन कर्मचारियों को जाली डिग्री, नियमों के उल्लंघन जैसे आरोपों में बाहर का रास्ता दिखाया गया है. पिछले महीने राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने 140 से अधिक पायलटों को उड़ानों से रोक दिया था. नेशनल असेंबली में इस बात का खुलासा हुआ कि इनमें से कुछ पायलटों के उड़ान लाइसेंस संदिग्ध या जाली है.

डॉन अखबार ने पीआईए के मानव संसाधन विभाग द्वारा कर्मचारियों को लिखे पत्र का ब्योरा दिया है. पत्र में कहा गया है, "अनुशासन किसी भी संगठन के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू है, क्योंकि यह कर्मचारियों को संगठन के नियम और नियमनों का पालन करने के लिए बाध्य और प्रेरित करता है. ऐसे में बिना किसी भेदभाव के पारदर्शी तरीके से हुई जांच के बाद मेहनती कर्मचारियों की प्रशंसा की जानी चाहिए. वहीं ऐसे कर्मचारी जो दोषी हैं उन्हें दंडित किया जाना चाहिए."

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: हादसे का शिकार हुए PIA विमान के पायलट कर रहे थे कोरोनो वायरस पर चर्चा, नहीं थी कोई तकनीकी खामी

रिपोर्ट में कहा गया है कि पीआईए ने शुक्रवार को जाली डिग्री, नियमों के उल्लंघन और आधिकारिक सूचना का खुलासा करने जैसे आरोपों में 52 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं.