Gen Bajwa on Kashmir: पाकिस्तान, भारत को कश्मीर मुद्दे को गरिमापूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से हल करना चाहिए
कमर जावेद बाजवा (Photo Credits: Getty)

इस्लामाबाद, 3 फरवरी : पाकिस्तान (Pakistan) के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Kamar Javed Bajwa) ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान और भारत को कश्मीर मुद्दे को "गरिमापूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके" से हल करना चाहिए. पाकिस्तानी सेना के अनुसार, जनरल बाजवा खैबर-पख्तूनख्वा के रिसालपुर में पाकिस्तान वायु सेना (PAF) के असगर खान अकादमी में स्नातक समारोह को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान और भारत को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप गरिमापूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए." यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में डीडीसी अध्यक्षों के चुनाव का रास्ता साफ

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है जिसने क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए बहुत बड़े बलिदान दिए हैं. बाजवा ने कहा, “हम परस्पर सम्मान और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के आदर्श पर चलने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. यह सभी दिशाओं में शांति का हाथ बढ़ाने का समय है.’’