देश की खबरें | पाकिस्तान ने राजौरी में सीमा पर दागे गाले, भारतीय सेना का एक जवान शहीद

जम्मू, 10 जुलाई पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की और गोले दागे।

यह भी पढ़े | ICSE Board 10th 12th Result 2020 Declared: CISCE 10वीं 12वीं के नतीजे जारी, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर करें चेक.

उन्होंने बताया कि हमले में हवलदार साम्बुर गुरुंग (38) घायल हो गया, जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया।

यह भी पढ़े | निजामुद्दीन मरकज मामला: दिल्ली की एक अदालत ने तबलीगी जमात से जुड़े 82 बांग्लादेशी नागरिकों को किया रिहा.

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हवलदार साम्बुर गुरुंग एक बहादुर और एक ईमानदार सैनिक थे। उनकी कर्तव्य के प्रति निष्ठा और सर्वोच्च बलिदान के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा।’’

पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सैनिक पुंछ जिले में पिछले दो दिनों से कई सेक्टरों में अग्रिम इलाकों और गांवों में भारी गोलाबारी कर रहे हैं। इसमें दो महिलाओं की जान भी जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)