नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर भारतीय खाद्य निगम और राज्य खरीद एजेंसियों ने चालू वर्ष के खरीफ विपणन सत्र में अब तक 26 प्रतिशत अधिक धान की खरीद की है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कुल 32,196 करोड़ रुपये मूल्य की 170.53 लाख टन धान की खरीद की गयी है।
खरीफ सत्र 2020-21 में धान की खरीद पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, केरल और गुजरात में तेजी से जारी है जहां 170.53 लाख टन धान खरीदा गया है। पिछले वर्ष की समान अवधि में 134.85 लाख टन धान की खरीद हुई थी।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: ब्लैकमेलिंग से परेशान लड़की ने की खुदकुशी.
कुल खरीद में से अकेले पंजाब ने 114.97 लाख टन का योगदान दिया है, जो कि कुल खरीद का लगभग 67 प्रतिशत है।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि लगभग 14.37 लाख किसान पहले से ही 32,195.69 करोड़ रुपये के एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) कीमत के साथ चालू खरीद परिचालन से लाभान्वित हो चुके हैं।
यह भी पढ़े | केन्द्र ने जम्मू कश्मीर औद्योगिक विकास निगम की स्थापना के लिये जारी की अधिसूचना.
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में एमएसपी के तहत कपास बीज का खरीद अभियान सुचारू रूप से चल रहा है।
इसमें कहा गया है कि 27 अक्टूबर तक, 1,299.51 करोड़ रुपये मूल्य के कुल 4,42,266 कपास गांठों की खरीद की गई है, जिससे 84,138 किसान लाभान्वित हुए हैं।
किसानों से तिलहन, दालें और नारियल गरी भी खरीदी जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)