खेल की खबरें | हमारे खेल में बहुत खामियां रही: अय्यर

दुबई, 31 अक्टूबर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार चौथी हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयर अय्यर ने शनिवार को यहां कहा कि उनकी टीम की योजना बनाने और उसे मैदान पर अमलीजामा पहनाने के मामले में कई ‘खामियां’ रही।

मुंबई इंडियन्स के खिलाफ दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 110 रन ही बन सकी। मुंबई ने महज 14.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस बड़ी हार के बाद दिल्ली का नेट रनरेट काफी खराब हो गया है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अपने आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराना होगा।

यह भी पढ़े | RCB vs SRH 52nd IPL Match 2020: शारजाह में David Warner ने जीता टॉस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को मिला पहले बल्लेबाजी करने का मौका.

दिल्ली के कप्तान ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हमें इसमें बहुत सी खामियां दिख रही है, लेकिन हम खुद पर भरोसा करके और मजबूत तथा सकारात्मक हो सकते हैं।’’

अय्यर ने कहा कि उनकी टीम पिच को ठीक से समझने में नाकाम रही।

यह भी पढ़े | DC vs MI 51st IPL Match 2020: ईशान किशन की शानदार हाफ सेंचुरी, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हराया.

उन्होंने कहा, ‘‘ जाहिर है, हम पिच को समझने में नाकाम रहे। हम शुरुआत से ही सही नहीं थे और पावरप्ले में विकेट विकेट गिरने से हम लय हासिल नहीं कर सके।’’

अय्यर ने कहा कि टीम के बल्लेबाज साझेदारी बनाने में भी नाकाम रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे लिये साझेदारी बनाना जरूरी था लेकिन यह लगातार नहीं हो पा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि 150 रन के आस-पास का स्कोर इस पिच पर मुकाबला करने के लायक स्कोर होता।

उन्होंने कहा, ‘‘ सलामी बल्लेबाजों के लिए अच्छी शुरूआत करना जरूरी है। एक बार जब आप लय हासिल कर लेते है तो बाद में बड़ा स्कोर कर सकते है। मेरा मानना है कि इस पिच पर 150-160 रन का स्कोर अच्छा लक्ष्य होता।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)