खेल की खबरें | मैड्रिड ओपन के पहले दौर में हारी ओसाका

जापान की चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन को ब्रोंजेटी ने 6-4, 2-6, 6-4 से हराया।

दुनिया की 55वीं रैंकिंग वाली ओसाका मियामी ओपन के चौथे दौर में पहुंचने के लगभग एक महीने बाद अपना पहला मैच खेल रहीं थी और उन्हें कोई वरीयता नहीं मिली है।

इटली की ब्रोंजेटी दूसरे दौर में पांचवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की मेडिसन कीज से भिड़ेगी।

पिछले महीने मियामी में वाइल्ड कार्ड धारक के रूप में ईगा स्वियातेक को हराने वाली एलेक्जेंड्रा ऐला दूसरे दौर में पोलैंड की इसी खिलाड़ी के खिलाफ खेलेंगी।

उन्नीस वर्षीय ऐला ने विक्टोरिया टोमोवा के खिलाफ अपना पहले दौर का मैच 6-3, 6-2 से जीता।

अमेरिका की कैरोलिन डोलेहाइड ने एलीना अवनेस्यान को 6-4, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई जहां उनका मुकाबला ल्युडमिला सैमसोनोवा से होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)