
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)
शहर के आपदा प्रबंधन कार्यालय के अनुसार शनिवार दोपहर तक जंगल की आग 123 एकड़ में फैल गयी. निकासी आदेश आठ हजार घरों के लिए जारी किए गए हैं.
बोल्डर पुलिस ने ट्वीट किया कि टेबल मेसा के निकट संरक्षित वन भूमि में आग लगी है. आग के चलते ‘एल्डोराडो कैन्यन स्टेट पार्क’ को बंद कर दिया गया है और अधिकारियों ने लोगों को क्षेत्र से जाने का आदेश दिया है. यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War: यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से 12 पत्रकारों की मौत
आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गयी है.