बाबर आजम की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश, शारीरिक शोषण का मामला
बाबर आजम (Photo Credits: Getty Images)

इस्लामाबाद, 15 जनवरी: लाहौर (Lahore) की एक अदालत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. लाहौर की हमिजा मुख्तार (Hamiza Mukhtar) ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि इस क्रिकेटर ने उनका यौन शोषण किया, जबर्दस्ती गर्भपात कराया और उनसे शादी का झूठा वादा किया.

याचिकाकर्ता ने सबूतों के तौर पर अपने चिकित्सा दस्तावेजों को संलग्न किया है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नोमान मोहम्मद नईम (Noman Muhammad Naeem) ने दोनों पक्षों के वकीलों की जिरह के बाद नसीराबाद पुलिस थाने के थानाध्यक्ष को बाबर के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | बाबर आजम के वकील ने महिला पर अपने मुवक्किल को ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए

इससे पहले महिला ने बताया था कि बाबर को वह अपने स्कूल के दिनों से जानती है. दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वालों के राजी नहीं होने पर वह दोनों भागकर अलग-अलग रूम लेकर रहने लगे. महिला ने उन जगहों के भी नाम बताए हैं जहां वो किराए पर रहते थे. महिला ने बताया कि मैंने इस दौरान कई बार बाबर को शादी के लिए कहा लेकिन वो बुरे हालात का बहाना बनाकर बचता रहा.

महिला का कहना है कि साल 2014 में बाबर के पाकिस्तान क्रिकेट टीम में चयनित होते ही उसके व्यवहार में बदलाव आने लगा. मैंने फिर से बाबर को शादी के लिए कई बार कहा लेकिन उसने फिर यह कह कर टाल दिया कि अभी हमारे हालात अच्छे नहीं है. सब कुछ ठीक होते ही वह शादी कर लेगा.

यह भी पढ़ें- बाबर आजम ने कहा, इमरान खान की तरह बनना चाहता हूं

महिला का कहना है कि वह इस मामले को लेकर पीसीबी (PCB) तक भी जा चूकी है. पीसीबी का इस मसले पर कहना है कि यह खिलाड़ियों की पर्सनल लाइफ है. इसमें हम कुछ नही कर सकते हैं.