देश की खबरें | झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद बृहस्पतिवार को स्कूल बंद रखने का आदेश

जमशेदपुर, नौ जुलाई झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में भारी वर्षा के पूर्वानुमान के मद्देनजर बृहस्पतिवार को स्कूलों को बंद रखने को कहा गया है। एक बयान में यह कहा गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जिले में भारी बारिश का अनुमान जताया है, जिससे सामान्य जनजीवन और छात्रों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

इसमें कहा गया है कि उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने पूर्वानुमान के मद्देनजर जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए कहा गया है ताकि पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा न आए।

पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है तथा विभिन्न क्षेत्रों से जलभराव की खबरें आई हैं।

मूसलाधार बारिश के कारण खरकई और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)