ताजा खबरें | विपक्षी दलों ने बेराजगारी, महंगाई और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार को घेरा

नयी दिल्ली, चार फरवरी कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने किसानों, बेरोजगारी, महंगाई, चीन के साथ सीमा पर तनाव और केंद्र-राज्य संबंधों के मुद्दे पर सरकार पर शुक्रवार को निशाना साधा और इतिहास मिटाने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया।

विपक्ष ने दलगत आधार पर राज्यों के साथ भेदभाव करने तथा आम जरूरत की चीजें लगातार महंगी होने को लेकर भी सरकार को घेरा।

वहीं, भाजपा ने जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में और गरीब जनता के लिए अनेक योजनाएं शुरू कीं और गांवों को खुशहाल बनाकर देश में खुशहाली का रास्ता साफ किया।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘‘आज देश में 5.3 करोड़ नौजवान बेरोजगार हो गए हैं। पहले कहा गया था कि दो करोड़ नौकरियां देंगे और अब कह रहे हैं कि 60 लाख नौकरियां दी जाएंगी। अब नौजवान कह रहे हैं कि मोदी जी मुझे लौटा दो बीते बुरे दिन।’’

उन्होंने महंगाई का उल्लेख करते हुए कहा कि अब जनता भी कह रही है कि ‘मोदी जी मुझे लौटा दो बीते बुरे दिन।’

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘आप 15 करोड़ रुपये की कार खरीदते हैं और 4,500 करोड़ रुपये का विमान खरीदते हैं। आपको नौजवानों का दर्द कैसे पता चलेगा?’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आप पेगासस का हमारे खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं। आप जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं। आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप घरेलू राजनीति के चक्कर में देश की सुरक्षा को खतरे में मत डालिए।’’

चौधरी ने कहा कि सरकार को कोरोना महामारी से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान करना चाहिए।

कांग्रेस नेता चौधरी ने कहा, ‘‘चीन और पाकिस्तान मिलकर भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे हमें निपटना होगा। हमें पहले अंदर की चीजों को सही करना होगा ।

चौधरी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को सबसे ज्यादा कमजोर इंदिरा गांधी जी ने किया था। उन्होंने पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर किया था। लेकिन आप उनका नाम मिटाना चाहते हैं।’’

चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के किरीट सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन खातों की शुरुआत की थी और आज करोड़ों लोगों को विभिन्न योजनाओं का पैसा सीधे इन खातों में पहुंचता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रत्यक्ष अंतरण के माध्यम से बिचौलियों को हटाया है।

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दो दिन पहले कहा था कि दो भारत बन गये हैं। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि आप भारत को जोड़ने की बात करिए, तोड़ने की मत करिए।’’

सोलंकी ने कहा, ‘‘संविधान के तहत देश में लोकतंत्र है। इस लोकतंत्र में कोई भी प्रधानमंत्री जनता के मतों से चुनकर आता है। कोई रानी की कोख से जन्म नहीं लेता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के समर्थन से चुनकर आए हैं। मैं उनसे (राहुल) कहना चाहता हूं कि अनर्गल बातें नहीं करें।’’

उन्होंने देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान भारत जैसी अनेक योजनाओं और पहलों के लिए केंद्र सरकार की प्रशंसा की और कहा कि कोरोना के खिलाफ टीका विनिर्माण में भारत अग्रणी रहा।

चर्चा में हिस्सा लेते हुए भाजपा के निहाल चंद ने कहा कि किसान के खेत में जब अच्छी फसल होगी तो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की दर अच्छी होगी। उन्होंने कहा कि गांव खुशहाल होंगे तो देश खुशहाल होगा और इस सरकार ने गांवों को खुशहाल बनाया है।

भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि हर घर जल के तहत छह करोड़ घरों को पेयजल के लिए पाइप कनेक्शन का उल्लेख राष्ट्रपति के अभिभाषण में है जो सभी तक पेयजल पहुंचाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का नेतृत्व संभाला है तब से सैन्य बलों का मनोबल बहुत बढ़ गया है।

चर्चा में भाग लेते हुए तृणमूल कांग्रेस की अपरूपा पोद्दार ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण एक भी क्षेत्र दबाव की स्थिति से अछूता नहीं है और अभिभाषण में भी कोई ठोस बात नहीं की गयी।

उन्होंने कहा कि आम जरूरत की हर चीज महंगी होती जा रही है और सब परेशान हैं।

वहीं, आईयूएमएल सदस्य के. नवास कनी ने कर्नाटक के सरकारी स्कूलों में हिजाब पहने हुए छात्राओं को कथित रूप से कक्षाएं नहीं करने देने का विषय उठाया।

कांग्रेस के सांसद डीन कुरियाकोस ने आरोप लगाया कि सरकार दलगत आधार पर राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि केरल के लिए विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए।

जारी दीपक हक वैभव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)