देश की खबरें | विपक्ष को ‘पच’ नहीं रहा है महाकुंभ : उत्तर प्रदेश के मंत्री

बलिया (उप्र), 17 फरवरी उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर विपक्षी दलों के बयानों का जिक्र करते हुए सोमवार को कहा कि विपक्ष को दुनिया का यह सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन ‘‘पच’’ नहीं रहा है इसीलिए वह इसमें सिर्फ कमी ही ढूंढ़ रहा है।

परिवहन मंत्री सिंह ने सोमवार को बलिया में एक सरकारी कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ में कथित अव्यवस्था को लेकर दिये जा रहे बयानों के बारे में पूछे जाने पर यादव के पैतृक गांव सैफई के विकास कार्यों पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘सैफई में हवाई अड्डा बनाने की क्या जरूरत थी? आप जाकर उनसे पूछिये कि क्या वहां कोई जहाज उतरता है?’’

सिंह ने कहा, ‘‘महाकुंभ के बारे में ऐसे लोग गलत बातें कर रहे हैं जो खुद सैफई महोत्सव कराते थे, मुंबई के कलाकारों को बुलाकर वहां नृत्य कराते थे।’’

परिवहन मंत्री ने कहा, ‘‘भारतीय संस्कृति को दुनिया में स्थापित करने वाला इतना बड़ा आयोजन विपक्ष को पच नहीं रहा है। विपक्ष इसमें केवल कमी ही ढूंढ़ रहा है। उसे यह नहीं देख रहा कि महाकुंभ के दौरान अब तक करोड़ों लोग डुबकी लगा चुके हैं।’’

उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव के कुंभ को ‘फालतू’ कहे जाने के बारे में कहा, ‘‘लालू जी खुद छठ पूजा करते थे। गंगा नदी में डुबकी लगाते थे। वह खुद इसको मानने वाले व्यक्ति हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)