‘आप’ के राष्ट्रीय सम्मेलन में ‘ऑपरेशन लोटस’ की निंदा की गई
आम आदमी पार्टी (Photo Credits: Facebook)

नयी दिल्ली, 19 सितंबर : आम आदमी पार्टी (आप) के एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कथित ‘‘ऑपरेशन लोटस’’ की निंदा की गई. साथ ही एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें मांग की गई कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया जाए और उन्हें आजीवन कारावास की सजा दी जाए. ‘आप’ के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने और इसकी सफलता के लिए 130 करोड़ लोगों को एकजुट करने का हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया.

‘आप’ सांसद संजय सिंह ने ‘‘ऑपरेशन लोटस’’ पर प्रस्ताव पेश करते हुए इसे स्वतंत्र भारत की शुचिता पर अब तक का ‘‘सबसे बड़ा हमला’’ बताया और कहा कि यह देश पर किसी भी विदेशी आक्रमण से ‘‘बड़ा खतरा’’ है. प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘ऑपरेशन लोटस के जरिये देश के विभिन्न हिस्सों में चुनी हुई सरकारों को गिराकर लोगों पर अवैध सरकारों को थोपा जा रहा है. यह भारत का सबसे बड़ा घोटाला है.’’ यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ विवि हॉस्टल में छात्राओं के कथित आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने को लेकर प्रदर्शन, तीन गिरफ्तार

इसमें मांग की गई है, ‘‘ऑपरेशन लोटस के लिए जिम्मेदार लोग राजद्रोही हैं. उन पर राजद्रोह का आरोप लगाया जाना चाहिए और आजीवन कारावास की सजा दी जानी चाहिए.’’ सम्मेलन के दूसरे सत्र में, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री एवं ‘आप’ के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की ‘‘मेक इंडिया नंबर 1’’ पहल के लिए पार्टी नेताओं के समर्थन और प्रतिबद्धता की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया.