Goa Elections 2022: प्रियंका गांधी का बड़ा बयान, कहा- केवल कांग्रेस ही गोवा में स्थिर सरकार दे सकती है

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ''जब तक हमारे पास एक स्थिर सरकार नहीं है, तब तक तरक्की करना असंभव है. लगातार खुद को बचाने का प्रयास कर रही एक अस्थिर सरकार आपको विकास नहीं दे सकती.'' उल्लेखनीय है कि गोवा में 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, हालांकि, भाजपा गठबंधन सरकार बनाने में सफल रही.

प्रियंका गांधी (Photo Credits: ANI)

पणजी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सोमवार को कहा कि केवल उनकी पार्टी ही गोवा (Goa) में एक स्थिर सरकार देने के साथ राज्य की प्रगति सुनिश्चित कर सकती है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (AAP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) जैसे बाहरी इस तटीय राज्य पर शासन नहीं कर सकते क्योंकि उनका मकसद केवल अपना आधार बढ़ाना है. गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए मतदान होगा. Goa Elections 2022: प्रियंका गांधी ने गोवा में महिलाओं को कम टिकट दिए जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं पर किया प्रहार

उत्तरी गोवा के सेंट क्रूज विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि एक ऐसी अस्थिर सरकार जो लगातार खुद को बचाने की कोशिश कर रही है, वह स्थिरता प्रदान नहीं कर सकती. प्रियंका गांधी ने सत्तारूढ़ भाजपा पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में विफल रहने का भी आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ''जब तक हमारे पास एक स्थिर सरकार नहीं है, तब तक तरक्की करना असंभव है. लगातार खुद को बचाने का प्रयास कर रही एक अस्थिर सरकार आपको विकास नहीं दे सकती.''

उल्लेखनीय है कि गोवा में 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, हालांकि, भाजपा गठबंधन सरकार बनाने में सफल रही.

गांधी ने आरोप लगाया, ''आम आदमी पार्टी या तृणमूल कांग्रेस आपको वह नहीं दे सकती, जिसकी गोवा को जरूरत है. वे यहां अपनी पार्टियों का विस्तार करने आए हैं. वे यहां गोवा की प्रगति में योगदान देने नहीं आए हैं.''

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को अस्थिर करने के मकसद से बाहर से यहां आने वाली पार्टियां, गोवा पर शासन नहीं कर सकतीं. कांग्रेस महासचिव ने विकास की बातों पर चर्चा करने पर जोर देते हुए कहा कि गोवा में बेरोजगारी दर भारत में दूसरे स्थान पर है जबकि इस तटीय राज्य में सर्वोत्तम संसाधन उपलब्ध हैं.

उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना कहा, ''जिस पार्टी ने पांच साल तक गोवा पर शासन किया है, उसे आपको बताना चाहिए कि उन्होंने बेरोजगारी के मोर्चे पर क्या किया? उन्हें बताना चाहिए कि गोवा में इतने सारे छोटे और मध्यम व्यवसाय बंद होने की कगार पर क्यों हैं.''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\