जम्मू, 14 जून जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य जवान घायल हो गए।
अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुंछ और राजौरी जिलों में इस महीने अग्रिम चौकियों और गांवों पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में भारत का तीसरा जवान शहीद हुआ है।
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने शनिवार (रात) को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। हमारे बलों ने दुश्मन की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और इस दौरान सिपाही लुंगम्बुई अबोनमेई गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।’’
उन्होंने कहा कि सिपाही अबोनमेई एक बहादुर और निष्ठावान जवान थे।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा के लिए देश उनका सदैव ऋणी रहेगा।’’
अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में दो और जवान सिपाही लीनखोथीन सेंगहोन और सिपाही तांगसोइक किआनियुंगर भी घायल हो गए। उन्हें विमान से उधमपुर में सैन्य अस्पताल में ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि सीमा पार से पाकिस्तान ने शनिवार को रात भर शाहपुर-केरनी सेक्टर में गोलीबारी की, जिसमें तीन भारतीय जवान घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक जवान ने दम तोड़ दिया।
अधिकारियों ने बताया कि शहीद की पार्थिव देह पुंछ स्थित जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद उनकी इकाई को सौंप दी गई। अंतिम संस्कार के लिए जवान के पार्थिव शरीर को असम स्थित पैतृक गांव ले जाया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जवाबी कार्रवाई में कोई पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुआ है या नहीं।
इससे पहले, राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में चार जून को पाकिस्तान की गोलीबारी में हवलदार पी माथियाझगन शहीद हो गए थे। इसके बाद राजौरी जिले में 10 जून को इसी प्रकार की घटना में नायक गुरचरण सिंह शहीद हो गए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY