पुलिस को अंदेशा है कि किसान की हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई है।
पुलिस के अनुसार घटना बीसलपुर रोड पर हुई, जब खरदा के निवासी पुष्पेन्द्र उर्फ पुष्पाल (40) बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें गोली मार दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घायल पुष्पेंद्र को उपचार के लिये बरेली पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करके कड़ी कार्रवाई करेगी।
आर्य ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध अत्यन्त कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने अंदेशा जताया कि यह हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई।
एसएसपी ने बताया कि जिन आरोपियों पर संदेह है वे अपराधी प्रवृत्ति के हैं और उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)